पहले डोज में 6 लाख बाकी, दूसरे डोज के लिए 23 लाख की कतार शुरू

डोज को लेकर अब इंदौर में मचेगा हाहाकार, एक सप्ताह से नहीं मिल रहे टीके

 

इन्दौर। कोरोना टीकाकरण में लगातार जहां टीकों की कमी हो रही है वहीं अगले कुछ दिनों में दूसरे डोज के लिए भी केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ेगी। मार्च, अप्रैल में जिन लोगों ने पहला डोज लगवाया था उनका दूसरे डोज का समय पूरा हो चुका है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर यदि दूसरा डोज नहीं लगा तो 6 माह बाद फिर टेस्ट की आवश्यकता होगी, क्योंकि पहले डोज से एंटीबॉडी नहीं बनेंगी और लोग फिर कोरोना से लड़ने में सक्षम नहीं होंगे। जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण में दूसरे डोज के लिए पहले 28 दिन फिर 45 और अब 84 दिन का समय दिया जा रहा है। जिले में अब तक पहले डोज में 21 लाख 80 हजार और दूसरे डोज में 4 लाख 87 हजार टीके लगाए गये हैं। आज कोवेक्सीन का दूसरा डोज ही दिया जा रहा है। 6 लाख से अधिक लोग अभी भी पहले डोज से वंचित हैं। यह लोग टीकाकरण वाले दिन केंद्रों पर जा रहे हैं, मगर टीके नहीं होने के कारण उन्हे वापस लोटना पड़ रहा है।
सरकार के पास टीकों की भारी कमी है। राज्य सरकार को केंद्र सरकार से टीके जितने मिलते हैं, उसी हिसाब से जिलों को टीके दिये जाते हैं और फिर लोगों को यह टीक लगाए जाते हैं। जून में महाअभियान के तहत लाखों टीके दो से चार दिन में ही पहले डोज के रूप में लगाए गये थे, मगर अब रफतार काफी कम हो गयी है। पहले दूसरे डोज के लिए 28 दिन का अंतर होता था फिर 45 और अब 84 दिन में दूसरा डोज लगाया जा रहा है। पिछले कई दिनों से जहां पहले डोज के लिए ही लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं मार्च ओर अपै्रल में जिन लोगों ने पहला डोज लगवाया था उन्हे दो चार दिनों में दूसरा डोज लगवाना है मगर डोज की कमी के चलते टीका लगना मुश्किल हो सकता है। बीते सप्ताह जरूर स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पहला और दूसरा डोज एक साथ लगाया मगर अब जो भी टीके मिल रहे हैं उसी हिसाब से पहला या दूसरा डोज लगाया जा रहा है।
केन्द्रों पर महीनों से लगे किराये के टेंट, तम्बू
जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण में मार्च, अप्रैल में दूसरी लहर के बीच शहर में ड्राइव इन वैक्सीनेशन भी शुरू हुए जहां लोग गाड़ियों में बैठकर ही टीका लगवाने के लिए आ सकते है। दलालबग, कन्केश्वरी ग्राउण्ड, चिमनबाग, दशहरा मैदान, नेहरू स्टेडियम आदि स्थानों पर यह केन्द्र शुरू हुए, लेकिन यहां भी बारिश में कीचड़, पानी जैसी समस्याओं के चलते ठीक से टीकाकरण नहीं हो रहा है। नगर निगम के झोनल कार्यालय, मुख्यालय पर भी टीके लगाए जा रहे है। सभी स्थानों पर टेंट, तम्बू, बिजली, फर्नीचर की व्यवस्था की गई है जिस पर बड़ी राशि खर्च हो रही है लेकिन पर्याप्त टीके नहीं आने से नागरिकों को समय पर टीके नहीं लग पा रहे है।
आज को-वैक्सीन का दूसरा
डोज ही, कुछ घंटों में खत्म
आज भी टीकों की कमी के कारण कोवेक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा रहा है। टीकाकरण के प्रभारी अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता के मुताबिक आज 13 हजार को-वैक्सीन के दूसरे डोज लगाए जा रहे है। इसके लिए 25 केन्द्रों पर टीकाकरण हो रहा है। सुबह करीब 9 बजे शुरू हुए टीकाकरण में करीब 12 बजे तक ही सारे डोज खत्म हो गए और केन्द्रों पर खड़े लोग परेशान होते रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.