कनाडा में भीषण गर्मी, 250 से अधिक मरे

टोरंटो। अकेले ओरेगोन में प्रशांत उत्तरी पश्चिमी लू के चलते कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई है। पूरे कनाडा में भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। अमेरिका में भी तापमान में वृद्धि हो रही है।
माना जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह में अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी हिस्से और दक्षिण-पश्चिमी कनाडा में लू से सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। पोर्टलैंड में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस और सिएटल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू चुका है। कनाडा के पर्यावरण विभाग ने ब्रिटिश कोलंबिया, अल्बर्टा, और सास्काचेवान, मैनिटोबा, युकोन और उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों के लिए अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि खतरनाक और गर्मी की लहर इस सप्ताह तक बनी रहेगी।
अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी जारी की है कि लोग बाहर निकलने से बचें, खूब पानी पीएं और परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों की जांच करें। अमेरिका में गर्मी से झुलसते प्रांतों में स्कूलों और कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों बंद कर दिया गया है, जबकि अधिकारियों ने कई जगह पर पानी का फव्वारा स्थापित किया है। कनाडा में भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में लगातार तीसरे दिन तापमान 49.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.