शहर पूरा बंद पर शराब की दुकानें 1 घंटा ज्यादा खुलेगी

पियक्कड़ों पर फिदा जिला प्रशासन से सरकार तक

 

 

इंदौर। शहर के अनलाक होने के बाद कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन ने रविवार को जनता कर्फ्यू लगा रखा है। इसके चलते पूरा बाजार बंद रहता है। सरकार ने टैक्स कमाने शराब दुकानों को खोलने को निर्णय लिया है। रविवार को शराब दुकानें नियमित खुलेगी। यही नहीं, इसके समय में भी एक घंटे की बढ़ोतरी की जा रही है। समय बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन आज नए निर्णय लेगा। इसके बाद हर रविवार को पियक्कड़ों को शराब पीने आने-जाने के लिए पुलिस किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं करेगी।
सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मुताबिक, पिछले एक पखवाड़े से शराब दुकानें 9 से रात 11.30 बजे तक खुल रही है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुकानों के आगे बैरीकेडिंग किया गया है। वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र दिखाने वालों को शराब दुकानों पर अलग काउंटर से शराब दी जाएगी। कल कलेक्टर मनीषसिंह से शराब ठेकेदारों ने बात की थी। ठेकेदारों ने कहा था कि रविवार को ग्राहकी अच्छी रहती है। वर्तमान में सोमवार से शनिवार तक दुकानें खुल रही है। सभी ठेकेदार चाहते हैं कि शहर के अनलॉक होने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या भी 10 से कम पहुंच गई है। लोग भी सुरक्षा के प्रति जागरूक हो गए हैं। इसे देखते हुए रविवार को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। कलेक्टर ने ठेकेदारों की बात सुनने के बाद रात 9 बजे रविवार को दुकान खोलने के आदेश जारी कर दिए। दुकानों के समय में भी एक घंटे की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई, ताकि सरकार को शराब बिकने से अच्छा राजस्व मिल सके। उल्लेखीय है कि लाकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकानें खुली थी और शहरी क्षेत्र में आमजनों के विरोध के बाद दुकानें बंद कर दी गई थी, लेकिन पियक्कड़ों ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर शराब खरीदी और जमकर पी। उधर दुकानें बंद रहने के बाद ठेकेदारों ने शहर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री कराई। एक आंकडे के मुताबिक दो माह में ही आबकारी विभाग ने 30 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी।
कैसे होगा लाकडाउन का पालन
रविवार को लाकडाउन लगाने के पीछे मूल कारण यह है कि बाजार में भीड़ कम निकले। लोग घरों में रहे, लेकिन शराब दुकानों के खुलने से लाकडाउन का पालन कैसे होगा। जिसे भी पुलिस पूछताछ के लिए रोकेगी, वह यही बहाना बनाएगा कि शराब लेने जा रहा हूं।
अन्य दुकानें रहेंगी बंद
रविवार को पूर्ववत लाकडाउन रहने से सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेगी। केवल आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें ही खुल सकेगी। इसके साथ ही कल से शराब दुकानें भी खुलेगी। कल रात जब आदेश जारी हुए तो व्यापारियों में यह चर्चा चल पड़ी कि हमारे कारोबार सुचारू चलने से भी सरकार को टैक्स मिलता है तो हमें रविवार को दुकानें खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जाती।

You might also like