115 रुपए लीटर होगा पेट्रोल

सरकार टेक्स कम करने को तैयार नहीं, आज भी भाव बढ़े

नई दिल्ली (दोपहर डेस्क)। देश में पेट्रोल के भाव में अब भारी वृद्धि होती दिखाई दे रही है। कम से कम पेट्रोल 15 रुपए और मंहगा होने जा रहा है। दूसरी और सरकार टैक्स में कोई भी रियायत करने को तैयार नहीं है। आज पेट्रोल 106 रुपए के पार प्रति लीटर हो चुका है। कच्चे तेल के भाव भी अब इसी माह 77 डालर प्रति बेरल हो जाएंगे।
कीमतों पर नजर रखने वाली ऐजेंसी ब्लूमर्ग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया हैं कि भारत में पेट्रोल 15 रुपए और मंहगा होने जा रहा है। वहीं डीजल 100 रुपए लीटर होना लगभग तय हो गया है। सरकार टैक्स कम करने को तैयार नहीं है अभी पेट्रोल पर 60 प्रतिशत से ज्यादा लिया जा रहा है। जबकि डीजल पर 44 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स है। ब्लूमर्ग के कहना है कि इसी साल पेट्रोल में अच्छी खासी तेजी दिखाई देंगी। 100 डालर प्रति बेरल कच्चे तेल के भाव पहुंचेंगे। 25 डालर की तेजा आने के कारण पेट्रोल 12 से 13 रुपए मंंहगा होगा। एक डालर की तेजी आने पर पेट्रोल 55 पैसे लीटर और डीजल 60 पैसे लीटर मंहगा हो जाता है। तेल देश अभी उत्पादन बढ़ाने को तैयार नहीं है बल्कि कटौती की तैयारी की जा रही है जिससे कच्चे तेल के भाव में उबाल आने शुरू हो गया है। अगले दो माह में कच्चा तेल 86 डालर प्रति बेरल के आस-पास होगा। आज भी पेट्रोल के भाव में 23 पैसे और डीजल के भाव में 7 पैसे की वृद्धि हुई है। इसी माह में सात बार पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ चुके है। इंदौर में आज पेट्रोल 106 रुपए 8 पैसे और डीजल 97 रुपए 11 पैसे बिका।

You might also like