13 प्रतिशत महंगाई बढ़ने से आम लोगों की जेब से 20 लाख करोड़ रुपए चले गए

पेट्रोल-डीजल के कारण अभी महंगाई और आसमान छुएगी, खाने के तेल के दोगुने भाव हुए

नई दिल्ली (दोपहर न्यूज)। कोरोना महामारी के बाद अब महंगाई की मार भी दिखाई देने लगी है। देश में खुदरा महंगाई 6 महीने में सबसे ज्यादा हो गई है तो थोक महंगाई भी अपने सर्वाधिक रिकार्ड पर पहुंच गई है। देश में महंगाई एक प्रतिशत बढ़ती है तो देश के लोग 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपए से गरीब हो जाते हैं। खुदरा महंगाई 12.94 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के साथ ही देश के लोग आय कम होने के साथ 19.89 लाख करोड़ रुपए से और ज्यादा गरीब हो गए। इधर सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज की लाइन में खड़ा कर दिया है। शेष बचे लोग महंगाई की मार से अब और गरीब हो गए। खाने के सामान, पेट्रोल-डीजल के साथ ही हर सामान की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर शिखर पर पहुंच गई है। महंगाई अपने सर्वोच्च शिखर पर खड़ी हुई है। कुछ सामानों के भाव एक साल में ही लगभग दोगुने हो गए है।
एक ओर सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोकने को तैयार नहीं है। बढ़ने का क्रम इसी प्रकार जारी रहेगा, अगले 15 दिनों में डीजल 100 रु. लीटर और पेट्रोल 108 रु. प्रति लीटर तक पहुंच  जाएगा। इससे कई परिवारों के खर्च 40 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ जाएंगे। महंगाई की मार खाने के सामान पर भी सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है। दाल की कीमतें 9 प्रतिशत तक बढ़ गई है। एक साल में किराने के सामान में 40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ खाने के तेल के दाम दोगुने हो गए है। सभी सामानों में 20 प्रतिशत तक की कीमतों में वृद्धि हुई है। तो इधर तुवर दाल 81 रु. से बढ़कर 107 रु. किलो, तो उड़द 80 रु. से बढ़कर 99 रु. तक पहुंच गई है। आने वाले दिनों में महंगाई का असर बाजार पर भी दिखाई देगा। 60 प्रतिशत आबादी अब कोई भी नया सामान नहीं खरीदेगी, इसका असर आटो मोबाइल, कपड़ा, होटल-उद्योग, मनोरंजन पर दिखाई देगा।
पिछले महीने से ही हो गया महंगा
महंगाई का असर लाकडाउन के दौरान ही देखने को मिलने लगा था। आम आदमी के राशन से जुड़ी वस्तुएं, दाल, चावल, शकर, आटा, तेल सबके दाम उछल चुके थे। यहां तक कि रसोई गैस की टंकी भी 834 रु. के पार हो चुकी है। आने वाले दिनों में बिजली के बिलों की मार भी पड़ने वाली है। यानी आय बढ़ी नहीं और खर्च हर परिवार पर 6 से 7 हजार रुपए तक अधिक हो गया।
मई 2020 मई 2021
फार्चुन – 138 215
रुचि गोल्ड – 129 170
तुअर दाल – 81 107
उड़द दाल – 80 99
चना दाल –  45 70
चावल – 40 80
साबून – 15 28
आटा – 16 23
You might also like