Epstein files: हमाम में सभी नंगे…

वॉशिंगटन। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन मामले से जुड़े दस्तावेजों की एक बड़ी खेप जारी की है। भारतीय समय के अनुसार कल देर रात करीब ढाई बजे पांच सेट में करीब तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक किए गए। इन फाइलों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, अभिनेता क्रिस टकर और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसी चर्चित हस्तियों की तस्वीरें शामिल हैं।
जारी तस्वीरों में कुछ फोटो ऐसी भी हैं, जिनमें बिल क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल में समय बिताते और पार्टी करते दिखाई देते हैं। पहले चार सेट एक साथ जारी किए गए थे, जबकि कुछ घंटों बाद पांचवां सेट भी सार्वजनिक किया गया। कुल मिलाकर करीब 3,500 से ज्यादा फाइलें सामने आई हैं, जिनमें 2.5 जीबी से अधिक का डेटा शामिल है। हालांकि, कई तस्वीरों के बारे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे किस जगह की हैं। पहले चरण के दस्तावेज सामने आने के बाद अमेरिकी राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कुछ पुरानी तस्वीरें भी शामिल हैं, जिनमें ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, एपस्टीन और उसकी करीबी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल के साथ नजर आते हैं।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से जुड़ी कई तस्वीरें इस खेप में सामने आई हैं। जारी तस्वीरों में क्लिंटन एक निजी विमान में दिखाई देते हैं। इसके अलावा स्विमिंग पूल और हॉट टब में उनकी मौजूदगी वाली तस्वीरें भी शामिल हैं। न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी टॉड ब्लांश ने बताया कि आने वाले हफ्तों में एपस्टीन से जुड़े और भी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएंगे। हालांकि, संभावित पीडि़तों की पहचान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी हिस्सों को रेडैक्ट किया जाएगा। तस्वीरों में अमेरिकी टीवी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे, हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी और क्रिस टकर के साथ ही अरबपति कारोबारी रिचर्ड ब्रैनसन भी दिखाई देते हैं। इधर इस मामले में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस का कहना है कि अभी पूरी प्रक्रिया में 15 दिन लगेंगे। हालांकि कई फोटो में महिलाओं के चेहरे ढांके जा रहे हैं। Epstein files
वहीं क्लिंटन का पूरा फोटो जारी करने को लेकर राजनीति गरमा गई है। कई अन्य देशों के नेताओं के फोटो भी अब खुलना शुरू होंगे। कुछ देशों के राजनेता जो अन्य देशों की यात्रा पर थे, वे भी अपनी यात्रा बीच में ही छोडक़र अपने देश पहुंच गए हैं। अभी भारत के किसी भी नेता का नाम प्रारंभिक स्थिति में सामने नहीं आया हैै। फिर भी बताया जा रहा हैै कि अगले कुछ दिनों में कुछ नाम सामने आ सकते हैं।