Sulemani Chai: काजी साहब के तोहफे…मेले का टिकट…आपदा में अवसर…
काजी साहब के तोहफे…
यूपी में कुछ लोगों के आई लव मोहम्मद स, अ ,व, लिखने के बाद उन पर एफ आई आर होने के बाद पूरे देश में आखिरी नबी के चाहने वाले ने आई लव मोहम्मद का ट्रेड चला दिया , इसी के साथ देश ही नहीं पूरी दुनिया में ये बड़ा मुद्दा बन रहा हे जिसको लेकर इंदौर में भी चंदन नगर ,खजराना ओर कबूतरखाना में भी पुलिस द्वारा लिखने से मना करा जा रहा हे कमाल की बात ये हे की सभी जगह किसी नेता ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया और जनता ने ही मामला सुलझा लिया इसी के साथ शहर में ओर भी दूसरे मामलों में काजी साहब की बत्ती गुल हे और इस खामोशी को लेकर सोशल मीडिया पर काजी साहब के लिए कई तोहफे भेजे जा रहे हे अब उन्हें कुबूल करना हे या नहीं ये उनकी मर्जी।
मेले का टिकट…
पिछले दिनों पार्षद जीतू जाटव का कनकेश्वरी मेले का वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें वे फिरोज को याद कर रहे थे जो कि जीतू जिराती का प_ा है, हाल ही में बापड़ा जीतू भैय्या के जन्मदिन पर लाखों की टोपी पहन कर बैठा हे ,इसके बाद सनव्वर पटेल की गाड़ी जब इंदौर आती हे तो भय्या रेहान की उंगली पकड़ कही न कही लटक जाता हे , अब सनव्वर मुख्यमंत्री के खास होने के नाते अपनी अलग अहमियत रखते हे ,तो साहब मामला फिरोज के मेले का टिकट कटने में कही न कही जिराती की मोहब्बत और सनव्वर पटेल की गाड़ी में लटकना हो सकता है… क्योंकि इसके पहले भी कई मुस्लिम कनकेश्वरी देवी के नाम से मेले का प्रसाद खा चुके हे तो मामला हिन्दू मुस्लिम का तो नहीं है… जनता इतनी भी पप्पू नहीं… और जो हो सो हो…।
आपदा में अवसर…
पिछले दिनों इंदौर के रानीपुरा में एक मकान के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों के परिवार से प्रशासन और नेतानगरी को हमदर्दी होनी चाहिए वहीं क्षेत्र के विधायक साहब उस मकान की वैधता और नक्शे को लेकर बयान दे रहे हे साहब को इस हालत में जब उस मकान में रहने वालों के घर गमी हो चुकी हे ओर घर के बिखर जाने पर उस घर के बच्चों से हमदर्दी होना चाहिए या उनके मकान की जांच… महोदय को इस दर्द को इंसानियत के चश्मे से भी देखना चाहिए। वैसे इससे उनके मुस्लिम चम्मचों को कोई फर्क नहीं पड़ता।