सुभार्ष मार्ग, छावनी सडक़ पर अगले सप्ताह से चलेगा बुल्डोजर
चौड़ाई कम होने के बाद रहवासियों को दिया गया था अपने बाधक तोडऩे का समय

इन्दौर। मास्टर प्लान के तहत शहर में बनने वाली 8 सडक़ों को लेकर नगर निगम ने पिछले दिनों 4 जगह भूमिपूजनकर काम शुरू किया था। इस बीच सुभाष मार्ग और छावनी सडक़ की चौड़ाई कम करने की गुहार फिर लगी और रहवासियों, दुकानदारों की मांग के बीच महापौर ने कहा था कि सडक़ें दो फेस में बनेगी। अभी चौड़ाई कुछ कम की गई है। आगे आवश्यकतानुसार चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। वहीं रहवासियों को 15 दिन का समय अपने बाधक निर्माण तोडऩे के लिए दिया गया था जो इसी सप्ताह पूरा होगा। जून के पहले सप्ताह से तोडफ़ोड़ शुरू हो सकती है।
नगर निगम को केंद्र सरकार से मास्टर प्लान के तहत बनने वाली कुल 23 सडक़ों के निर्माण के लिए 468 करोड़ रूपये मिले हैं। इन सडक़ों पर सीवरेज, फुटपाथ, बिजली लाइन, डिवाइडर, स्टार्म वाटर लाइन जैसे काम भी करने हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पिछले दिनों भूमिपूजनकर जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक खजराना सडक़, एडवांस अकेडमी से निपानिया होते हुए रिंग रोड, टीसीएस से एमआर 5 लिंक रोड, एमआर 5 से बड़ा बांगड़दा से पीएमवाय मल्टी और सांवेर रोड पेट्रेाल पंप से शिव शक्ति नगर हनुमान मंदिर तक की सडक़ों का निर्माण शुरू किया गया था। अब इन सडक़ों पर जहां निर्माण कार्य जारी है वहीं छावनी और सुभाष मार्ग सडक़ की चौड़ाई कम कर दी गई है और अब यहां बाधक निर्माण तोड़े जाएंगे। बताया गया है कि दोनों ही सडक़ों पर करीब 500 बांधक मकान, दुकान खड़े हैं।
भवन अधिकारियों ने पहले ही नोटिस दे दिये थे और नपती भी कर ली गई है। 15 दिन का समय दिया गया है। योजना शाखा के कार्यपालन यंत्री नरेश जायसवाल ने बताया कि जून के पहले सप्ताह तक समय पूरा हो जाएगा और इसके बाद आयुक्त के आदेशानुसार रिमूवल कार्रवाई शुरू की जाएगी। दोनों ही जगह वर्षों से निर्माण अधूरा है और यातयात भी जाम होता है। छावनी में तो पहले तोडफ़ोड़ भी की गई थी मगर निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। कुल 23 सडक़ों के लिए सरकार ने जो फंड दिया है उसका उपयोग अन्य मद में नहीं किया जा सकेगा। इसलिए निगम इन सडक़ों के निर्माण में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है।
केंद्र सरकार ने दिया है पैसा
मास्टर प्लान के लिए पैसा केंद्र सरकार ने दिया है। कुल 23 सडक़ों को अगले कुछ साल में बनाना है। फिलहाल निगम ने 8 जगह काम शुरू करने की कवायद की और 4 जगह निर्माण भी श्ुारू हो गया। केंद्र सरकार से कुल 468 करोड़ रूपये मिले हैं। इसी तरह कायाकल्प येाजना में राज्य सरकार से भी हर विधानसभा में सडक़ों के निर्माण के लिए पैसा दिया गया था जो अन्य मद में खर्च नहीं होगा। निगम इस साल बजट के अनुसार शहर में कई क्षेत्रों में सडक़ों का जाल बिछाएगा साथ ही पुल पुलिया भी बना रहा है। बजट में कई नई सडक़ों को भी शामिल किया गया है जो कुछ ही साल में बनकर तैयारी होंगी।