sulemani chai: सनवर की जीत…धमकी के पीछे नेताजी की धमक…गरीब मोर्चे मे विकेट की दरकार…

sulemani chai

सनवर की जीत…
वक्फ सम्पत्तियों को लीज पर देने और उससे मिली रकम वाकिफ की मंशा के अनुसार खर्च हो सके इसके लिए प्रदेश वक्फ बोर्ड के मुखिया ने उलझी सुलझी सम्पत्तियों को नियत समय के लिए लीज पर देने का काम शुरू किया था, जिस पर कुछ के पेट मे दर्द होने लगा था, लेकिन अब कोर्ट ने बोर्ड के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सनावर को राहत दी है, और दर्द वाले पेटो की मुश्किल में इजाफा किया है।

धमकी के पीछे नेताजी की धमक…
पिछले दिनों खजराने के पुराने नेता और नये समाज सेवक को विदेशी नंबरों से धमकिया मिली, जिसको लेकर साहब ने खजराने थाने मे आवेदन दिया, जाँच लगभग पूरी हो चुकी है, एक गिरफ्तारी की भी खबर है, अब इस मामले मे कांग्रेस के बड़े नेता की तरफ शक की सुई घूमती नजर आ रही है और नेता जी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है, वैसे तो नेता जी ऐसी छोटी मोटी गेंदों पर चौके छक्के मारने मे माहिर है लेकिन अभी साहब के सितारे गर्दिश मे चल रहे है,दो तीन महीनो से हर माह कुछ ना कुछ आफत जान पर आ रही है अब अगर साहब के सितारों ने साथ दिया और रहीम की रहमत रही तो साहब बच सकते है, वरना मुश्किल वक्त का कोई भरोसा नहीं। ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट सकता है।

गरीब मोर्चे मे विकेट की दरकार…
साहब तिरंगा यात्रा तो इंदौर मे बड़ी धूमधाम से निकल गई। बीजेपी मे भी अल्पसंख्यक मोर्चे ने बड़ा भव्य मंच लगाया और सैकड़ो लोगो की भी जमा किया। मुख्यमंत्री ने मोर्चे की तरीफ भी की,,,, ये सभी बाते काल्पनिक है जो मोर्चे के राजाबाबू सच समझते है,,, असल मे क्या हुआ सबने देखा,,अब साहब इसमें नया क्या,, तो सुलेमानी सूत्रों से पता चला है की तिरंगा यात्रा के सबसे छोटे मंच जो मोर्चे ने लगाया उस मंच के मात्र 14 हजार रूपए का पेमंट अब तक नहीं हुवा जिसकी शिकायत सुमित बाबू से की गई है, जिसे लेकर सुमित बाबू हमारे राजाबाबू पर बहुत नाराज है, और अगर जल्द ही मोर्चे का विकेट गिरा तो कोई आश्चर्य नहीं होगा, वैसे हमारे मोर्चा के राजाबाबू की ऐसी शिकायते होती रहती है,कुछ अखबारों के तो विज्ञापन के पैसे भी सालो से बाकी है लेकिन क्या करे अभी मोर्चा की आर्थिक स्तिथि शायद ठीक नहीं।

दुमछल्ला,
गोलू के गोल…
नियाज अली सरकार कमेटी के सदर अशफाक गोलू, गोल पर गोल किये जा रहे है,कमेटी बहुत काम कर रही है जो की दिखाई दे रहे है, हाल मे जो उर्स हुए वो भी काबिले तारीफ है, इसी के साथ सनवर की नजरो मे गोलू के नंबर बढ़ रहे है वही छावनी अंजुमन के नंबर लगातार घट रहे है जिसे लेकर जल्द ही बदलाव हो सकता है, होना भी यही चाहिए की हर बार एक कमेटी को मौका देने के बजाय दुसरो को मौका मिले जिससे वक्फ मिल्कीयत सदर की बपौती बन कर ना रह जावे।

चंदन की दूसरी यात्रा…
चंदन नगर के हमारे लाडले और घूमक्कड़ नेता अमजद चंदन जो की हमेशा देश विदेश के व्यंजनों के साथ मन को विचलित कर देने वाले फोटो शोशल मिडिया पर डालते रहते है, और हमारे दिलो दिमाग को परेशान करते रहते है,फिलहाल बड़े घर की यात्रा पर है,और उसके फोटू नहीं डाल सकते इसी के साथ विरोधियो को कुछ समय के लिए राहत मिल रही है उनमे कुछ दोस्त भी है जो उनके साथ टूर पर ना जाने से कसमसा कर रह जाते थे , हम दुआ करते है ये यात्रा ज्यादा लम्बी ना हो क्युंकि मामला सिर्फ इक्कावन का है।
मेहबूब कुरैशी
९९७७८६२२९९

You might also like