अमंगल : बाजार अब गटर में…

मुंबई (ब्यूरो)। मंगलवार को भी शेयर बाजार में अमंगल का माहौल है। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक फिसलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आईटी शेयर 1 फीसदी तक टूट गए हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 347.07 अंक गिरकर 72,738.87 पर और निफ्टी 109.85 अंक गिरकर 22,009.45 पर कारोबार करता दिखा। इलेरा केपीटल के एक्सपर्ट बीजू सैमुअल का मानना है कि निफ्टी में अभी और 2,500 अंकों की गिरावट संभव है, जिससे यह 20,000 या उससे भी नीचे पहुंच सकता है। निवेशकों के 100 लाख करोड़ स्वाहा हो रहे हैं। सरकार कुछ भी बोलने से कतरा रही है।

6 माह पहले प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दावा कर रहे थे कि शेयर बाजार में जमकर पैसा लगाईये और खूब कमाइये, अब वे भी चुप हो गए हैं। मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी क्षेत्र शेयरों पर दबाव दिखा। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से उनकी प्रस्तावित टैरिफ योजना पर आगे बढऩे की पुष्टि के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट दिखी। इसका असर भारतीय शेयरों पर भी पड़ा। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और मौजूदा तरलता घाटे के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 87.40 पर आ गया।

You might also like