सेंसेक्स 75 हजार पार होने के बाद फिर तेजी से गिरा

Sensex fell sharply after crossing 75 thousand
Sensex fell sharply after crossing 75 thousand

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में अब तक के रिकॉर्ड स्तरों से बिकवाली दिख रही है।

ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 150 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी 22950 के नीचे आ गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती बिकवाली के बावजूद नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में सफल रहे।

इस दौरान सेंसेक्स पहली बार 23,000 के पार पहुंचने में सफल रहा। सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 76.14 (0.10 फीसदी) अंकों की गिरावट के साथ 75,341.90 पर जबकि निफ्टी 25.00 (0.11 फीसदी) अंक फिसलकर 22,942.65 पर पहुंच गया।

You might also like