शिवानी पंवार को कांस्य पदक
इंदौर। किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रही एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय टीम से खेल रही मध्यप्रदेश की शिवानी पंवार काँस्य पदक जीता। इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश कुश्ती में हर्ष की लहर छा गई। ओलिम्पियन पप्पू यादव, विक्रम अवार्डी ओमप्रकाश खत्री, सुरेश यादव, गोविंद गुर्जर, अंतरराष्ट्रीय कोच विनय कुमार, विकास यादव में बधाई दी।