गौतम अडाणी की संपत्ति में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा

gautam adani

नई दिल्ली (ब्यूरो)। देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के संपत्ति में अचानक बड़ी उछाल दर्ज की गई है और वह एक बार फिर दुनिया के 20 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसके कारण उनके समूह के मार्केट वैल्यू में एक लाख करोड़ रुपये तक का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद वह टॉप-20 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

उनकी नेटवर्थ में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और यह 66.7 बिलियन के पार पहुंच गई है। इससे पहले वह इस लिस्ट में 22वें स्थान पर थें। अडानी समूह के स्टॉक्स में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। अडानी के एक शेयर में ही 20 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया और बाकी लिस्टेड स्टॉक्स भी उछले। इसकी बदौलत ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखा गया। स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी के लिस्टेड शेयर सोमवार को 10.27 लाख करोड़ रुपये पर थे जो बढ़कर 11.31 लाख करोड़ तक पहुंच गए थे। ऐसे में इसमें पूरे 1.04 लाख करोड़ का इजाफा मिला। जनवरी 24 को हिंडनबर्ग मामले के सामने आने के बाद यह पहला मौका रहा जब ग्रुप के शेयरों में इतनी ज्यादा उछाल आई है।

You might also like