इंदौर की पूरी 9 सीटें हम जीतेंगे – विजयवर्गीय
संजय शुक्ला के यहां भी कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़, तैयारी शुरू की

इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए भाजपा ने अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारा है। इस बार मध्यप्रदेश कांग्रेस मुक्त होगा। कार्यकर्ताओं का प्यार मेरे साथ है और हम इंदौर की पूरी 9 सीट जीत रहे हैं। मुख्यमंत्री कौन होगा यह मेरा विषय नहीं है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्र क्रमांक 1 में उतारे गए उम्मीदवार के रूप में कैलाश विजयवर्गीय कल ऐलान के दौरान बड़वानी दौरे पर थे। वहीं से इंदौर आने पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री का आभार माना और उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। kailash vijayvargiya indore-1 candidate
मध्यप्रदेश में भाजपा ने सरकार बनाने के लिए अपने सभी दिग्गजों को इस बार मैदान में इसलिए उतारा है कि यहां से कांग्रेस मुक्त अभियान शुरू होगा। विजयवर्गीय ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि कार्यकर्ताओं का प्यार हमेशा उन्हें मिला है और वे इस कसौटी पर खरे उतरने के लिए भी प्रयास जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री को लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या अब इस पद के करीब पहुंच गए हो तो उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब मैं नहीं दे सकता।
इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इंदौर में एक भी सीट नहीं जीत रही है। पूरी नौ की नौ सीटें जीतने के साथ ही प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर बनेगी।
इंदौर। कल क्षेत्र क्रमांक 1 में भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय की दावेदारी का ऐलान होने के बाद विधायक संजय शुक्ला के निवास पर बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं का हजूम लग गया। संजय शुक्ला ने सभी से मिलकर मैदान में उतरने के लिए तैयार रहने को कहा।

