Janhvi Kapoor: अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की तैयारी में जुट गई
janhvi kapoor मिस्टर एंड मिसेज माही
Janhvi Kapoor बालीवुड की हाट गर्ल जाहन्वी कपूर इन दिनों अपने आने वाली फिल्म की तैयारी में जुटी हुई है। फिल्म ‘मिलीÓ की रिलीज के बाद अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में श्रीदेवी की लड़की कुछ अलग करते दिखाई देंगीं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी हैं।
Also Read – Nora Fatehi : जाने क्यों खूबसूरत नूरा फतेही फूट-फूट कर रोई…
जाह्नवी ने एक दिन पहल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह फिल्म से अपने किरदार में ढलने की प्रैक्टिस करते हुए नजर आईं। तस्वीर में, जाह्नवी को क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्लेबाजी स्किल्स पर काम करते दिख रही हैं। उन्होंने हरे रंग के शॉर्ट्स के साथ सिंपल रेसरबैक टॉप पहना हुआ है।

तस्वीर में जाह्नवी कपूर को काफी फोकस के साथ क्रिकेट प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है। उन्होंने अपने हाथ में बल्ला पकड़ रखा है और इलास्टिक थेराप्यूटिक टेप से ढकी हुई नजर आई। इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,एक मिनट हो गया। हैशटैग मिस्टर एंड मिसेज माही।
Mr And Mrs Mahi
